रायपुर: राजधानी रायपुर के चंडी नगर रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि खम्हारडीह थाना अंतर्गत 51 वर्षीय तीजराम निषाद चंडी नगर के पास रेलवे ट्रैक पार कर रहा था तभी सामने से आ रही सवारी ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। मृतक रायपुर के ब्रह्मदेव नगर का रहने वाला था। खम्हारडीह थाना की पुलिस ने इस घटना की जानकारी मृतक के स्वजनों को दे दी है।
रेलवे ट्रैक पार करते ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौके पर ही मौत

