फेडरेशन के हड़ताल को अभूतपूर्व सफलता मिली रही है |
जिला मुख्यालय बलरामपुर में सरकारी कामकाज ठप पड़ गए है,
अफताब आलम
बलरामपुर/आपको बता दें कि बलरामपुर जिला मुख्यालय में प्रदेश संगठन के आह्वान पर डीए और एच आरए की लंबित मांग को लेकर पांच दिवसीय छत्तीसगढ़ कर्मचारी/अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले आज दूसरे दिन भी हड़ताल जारी है |
फेडरेशन के हड़ताल को अभूतपूर्व सफलता मिली रही है |
जिला मुख्यालय बलरामपुर में सरकारी कामकाज ठप पड़ गए है, स्कूलों में हड़ताल के कारण एक तो बच्चे नहीं आए, और थोड़े बहुत आए उनके लिए मध्यान भोजन नहीं बन पाया |
हड़ताल के कारण सरकार को राजस्व देने वाला पंजीयन विभाग पर ताले लटके हैं,जीससे जमीनों की रजिस्ट्री ही रुक गई है, राजस्व दफ्तरों में पटवारी और राजस्व कार्यालय में हड़ताल के चलते फौती, नामांतरण, बंटवारे, जाति, निवास, बनने का काम प्रभावित हो रहा है |
यही हाल निर्माण कार्यों का है डिप्लोमा इंजीनियरों के हड़ताल में बैठ जाने से निर्माण कार्य प्रभावित हुए है, वही खेती-बाड़ी के समय में कृषि विभाग में कर्मचारी हड़ताल पर चले जाने से खाद व बीज आवंटन व कृषि संबंधित कार्य भी प्रभावित है, पिछली बार की तरह इस बार भी सर्व शिक्षक संघ समेत कई शिक्षा संगठनों ने आंदोलन को समर्थन देने का फैसला लिया है |
आपको बता दे कि अमूमन सभी सरकारी दफ्तरों का हाल यही है, बलरामपुर जिला मुख्यालय के समस्त विभागों के अधिकारी /कर्मचारी हड़ताल पर डटे हुए हैं, जिससे कार्यालयों में सन्नाटा पसरा हुआ है |
अब देखने वाली बात यह है कि क्या सरकार इस बार भी फेडरेशन के हड़ताल पर कोई संज्ञान लेती है या नहीं |