देश दुनिया वॉच

आज मनाया जा रहा कारगिल विजय दिवस…जानिए कब क्या हुआ था

देशभर में आज के दिन कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) मनाया जा रहा है. आज से 23 साल पहले 26 जुलाई के दिन ही भारत (India) के वीर सैनिकों ने देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी देकर पाकिस्तानी घुसपैठिए आतंकवादी (Pakistani Terrorists) और सैनिकों को कारगिल से खदेड़ दिया था।

हर साल 26 जुलाई को वीरगति को प्राप्त होने वाले वीर सपूतों को याद करते हुए ‘विजय दिवस’ मनाया जाता है. आज का दिन ‘ऑपरेशन विजय’ (Operation Vijay) की सफलता का प्रतीक माना जाता है।

कुछ खास संदेश ( important) 

‘या तो मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा, या फिर उसमें लिपटकर वापस आऊंगा लेकिन वापस जरूर आऊंगा’- कैप्टन विक्रम बत्रा

‘कुछ लक्ष्य इतने अच्छे होते हैं कि उनमें फेल होना भी शानदार होता है’- कैप्टन मनोज कुमार पांडे

युद्ध( war) के दौरान 527 भारतीय जवान शहीद

करगिल युद्ध के दौरान 527 भारतीय जवान शहीद हुए थे। शिमला समझौते के तहत दोनो देश ठंड के समय अग्रिम चौकियों से अपने सैनिकों को हटा लेते हैं, लेकिन पाकिस्तान ने इस समझौते का गलत फायदा उठाते हुए भारत के इलाकों पर कब्जा कर लिया। जिसका पता लगने पर भारतीय सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *