प्रांतीय वॉच

नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी…कार में रखे मादक पदार्थ गांजा सहित आरोपी गिरफ्तार

Share this

सुधीर तिवारी

बिलासपुर।  शहर में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ने की बड़ी वजह नशा भी है। बिलासपुर पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए नशे के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है, बिलासपुर पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक वेगनआर कार क्रमांक सी जी 10 ए एम 3257 में अवैध मादक पदार्थ गांजा
लोरमी से बिलासपुर की ओर आ रहा है, सूचना प्राप्त होते ही तत्काल एसीसीयू नारकोटिक्स सेल व थाना
सकरी की संयुक्त टीम का गठन कर घेराबंदी कर उक्त वाहन को ग्राम चोरभट्ठी में स्टापर लगा कर
रोका गया जो घेराबंदी व पुलिस को देख कर एक व्यक्ति कार से उतर कर गांव के रास्ते भाग गया
जिसका पीछा करने एक टीम उसके पीछे लग गई परन्तु वह नही मिला एवं एक व्यक्ति कार में रखे मादक
पदार्थ गांजा सहित पकड़ाया, जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम उस्मान खान पिता सुल्तान खान उम्र
38 साल साकिन ग्राम लकनौती थाना गंगो, जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल मुकाम सीता पैलेस लोरमी,
जिला मुंगेली छ.ग. का होना बताया एवं अपने फरार साथी का नाम जुनैद बताया जो लोरमी का निवासी
है। आरोपी उसमान के कब्जे से 110 किलोग्राम गांजा व एक वैगन आर कार जप्त किया गया।
उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में एसीसीयू से उप निरी.प्रसाद सिन्हा, सहायक उप निरीक्षक
जीवन साहू, आरक्षक दीपक उपाध्याय, आरक्षक विवेक राय, नारकोटिक्स सेल से उप निरी सागर पाठक,
मनोज नायक व आरक्षक हेमन्त सिंह, सकरी थाना प्रभारी पौरूष कुमार पुर्रे, उप निरीक्षक पी आर साहू
की सराहनीय भूमिका रही।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *