बलौदाबाजार:- सीबीईसी बारहवीं में बलौदाबाजार जिला ब्यूरो प्रमुख दिनेश वाजपेयी के पुत्र तेजस्वी वाजपेयी ने 89 प्रतिशत प्राप्त कर बलौदाबाजार व ब्राम्हण समाज को भी गौरान्वित किया है। इस मौके पर समाज के प्रतिष्ठित लोगो ने व नगर के भाजपाई, कांग्रेसी व छत्तीसगढ़ वॉच परिवार भी तेजस्वी को बधाई प्रेषित किया है।
तेजस्वी वाजपेयी 89 प्रतिशत प्राप्त कर बलौदाबाजार को गौरान्वित किया
