बिलाईगढ़-ताराचंद देवांगन को कृषि उपज मंडी भटगांव के अध्यक्ष बनाए जाने पर युवाओं में हर्ष है। युवा नेता तारकेश्वर टाण्डेल(गोलु) व कैलाश जायसवाल के नेतृत्व में युवाओं ने सरसींवा से भटगावं कार्यालय तक बाइक रैली निकाल कर नवनिर्वाचित मंडी अध्यक्ष ताराचंद को बधाई देने पहुंचे थे। युवाओं ने विधायक व संसदीय सचिव चंद्रादेव राय का आभार व्यक्त किया। रैली में विशाल कृष्णा,
श्रवन चौहान, कोमल साहू, देव साहू,सूरज कृष्ण, संजय साहू, मयंक लहरे,शुभसिष्,प्रशांत लहरे, बालराम, सोनू भारती सहित आदि उपस्थित रहे।
ताराचंद देवांगन को कृषि उपज मंडी भटगांव के अध्यक्ष बनाए जाने पर युवाओं में हर्ष
