दुर्ग। भिलाई के कुम्हारी स्थित गुरु नानक ढाबा के पास गुरु नानक एग्रीकल्चर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में लेज़र मशीन में काम करते समय मशीन में दबने से एक श्रमिक की मौत हो गई है। सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है
बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी के बाद से ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। जिसके बाद से ग्रामीणों ने कुम्हारी अहिवारा रोड में शव को रखकर चक्काजाम कर दिया है। ग्रामीणों ने मृतक परिवार को उचित मुआवजा नहीं मिलने को लेकर एक घंटे तक रोड को ब्लॉक कर दिया। पुलिस द्वारा समझा-बुझाकर रोड से खाली कराया गया। मृतक का नाम बलराम चक्रधारी है, उनके तीन भाई तीन बहन है। मृतक के घर में कमाने वाला केवल वहीँ मृतक युवक ही था।