रायपुर। हैलीफैक्स (कनाडा) में होने वाले 65 वें राष्ट्रकुल संसदीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए माननीय लोकसभा अध्यक्ष ओम प्रकाश बिरला जी की अध्यक्षता में आज लोक सभा सचिवालय में विधानमंडलों के पीठासीन अधिकारियों की ब्रीफिंग मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक में छत्तीसगढ़ विधानसभा के मान. अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत भी सम्मिलित हुए। इस अवसर पर विधान सभा के सचिव दिनेेश शर्मा भी उपस्थित थे।
- ← किरंदुल जाने वाली दोनों यात्री ट्रेनें 4 अगस्त तक निरस्त
- बिलासपुर : आकाश BYJU’S के 2 छात्रों ने जेईई मेन्स 2022 के पहले सत्र में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए →