चिरमिरी/ कोरिया (भरत मिश्रा) ।भारतीय जनता पार्टी कोरिया के जिला महामंत्री जमुना पांडे ने रीजनल मैनेजर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, गुरुद्वारा कंपलेक्स अंबिकापुर को पुनः पत्र प्रेषित कर स्टेट बैंक की शाखा को हल्दी बाड़ी भैसा दफाई में संचालित करने की माँग की है। पांडेय ने अपने पत्र में उल्लेखित किया कि बीते दिनों पूर्व मैंने एक पत्र प्रेषित किया था, जो स्टेट बैंक की हल्दीबाड़ी स्थित शाखा के संबंध में था जो वर्तमान में कुरासिया शाखा में संचालित है जिसकी शाखा राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण भैसा दफाई में शाखा का कार्य चल रहा है, जिसके संबंध में मुझे गलत जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा दी गई जिसके कारण मैंने इसका पत्र लिखकर विरोध किया था लेकिन जो जानकारी मुझे प्राप्त हुई वह गलत थी। जिस कारण उक्त शाखा को मेरे द्वारा किसी प्रकार का विरोध नहीं है। श्री पांडेय ने स्टेट बैंक के रीजनल मैनेजर से मांग की है जनहित को ध्यान में रखते हुए स्टेट बैंक की शाखा एनसीपीएच हल्दी बाड़ी के भैसा दफाई में संचालित किया जाए जिससे जो व्यापारियों एवं आम जनता को परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है उससे निजात मिल सके।
स्टेट बैंक की शाखा हल्दीबाड़ी भैसा दफाई में संचालित करने की मांग…भाजपा जिला महामंत्री जमुना पांडेय ने एसबीआई के रीजनल मैनेजर को लिखा पत्र
