वीरेन्द्र साहू रिपोर्टर
तिल्दा नेवरा:- बिजली विभाग तिल्दा नेवरा थोड़े पानी गिरने से ही सुस्त हो गया है। दोपहर 1 बजे से बन्द पड़ी घरों की लाइट को सुधारने में रात्रि 8 बजे तक नही पहुँच पाई बिजली विभाग के कर्मचारी। नगर में ऐसे कई केस है जिसे सुलझाने की बजह बिजली विभाग सयम उलझन में पड़ जाती हैं। बरसात के पहले मेंटेनेंस के नाम से घण्टो बिजली बंद करने वाली तिल्दा बिजली विभाग फ्यूज ब्लफ बन गई हैं। नगर में कंपलेन के ऊपर comlen आ रही है।पर विभागीय सुस्त दुरुस्त होने के कारण उपभोक्ता परेशान है।