प्रांतीय वॉच

डॉ. हेमचंद जांगड़े द्वारा विभिन्न स्कूलों में प्रतिभावन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जा रहा है

Share this

महेंद्र जायसवाल
बिलाईगढ़-बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नरधा, मटिया,हसुआ,बलोदा में स्वतंत्रता सेनानी श्रद्धेय श्री रेशमलाल जांगडे जी की स्म्रति में प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया। उनके करियर संबंधी मार्गदर्शन देकर उन्हें प्रोत्साहित किया, विभिन्न कोर्स की जानकारी उन्हें दिया शिक्षा के महत्व को विशेषकर छात्राओं को पढ़ने के लिए प्रेरित किया। डॉ.हेमचंद्र जांगड़े ने कहा कि नारी शिक्षित होती है तो पूरा देश और समाज शिक्षित होता है उन्हें भी रानी लक्ष्मी बाई, रानी दुर्गावती बनकर देश समाज के लिए कार्य करना है। बच्चों में बेहद उत्साह का वातावरण था जांगड़े ने बताया कि पूरे क्षेत्र के विद्यार्थियों के लगातार फोन आ रहे है कि सर हमारे स्कूल भी आइये, पूरे क्षेत्र में छात्र छात्राओं में करियर संबंधी जानकारी प्राप्त करने हेतु उत्साह देखा जा रहा है साथ ही  रेशमलाल जांगडे जी के जीवन व्यक्तित्व पर भी प्रिंसिपल शिक्षकों शिक्षिकाओं ने प्रकाश डाला और कहा कि हमे उनके जीवन से प्रेरणा लेना चाहिए।इस कार्यक्रम में नरधा के प्रिंसिपल पटेल जी मटिया प्रिंसिपल सेंगर जी बलोदा प्रिंसिपल देवांगन जी,हसुआ प्रिंसिपल शिक्षिका जायसवाल जी, पालकगण प्राध्यापकों और ग्रामीणजन बड़ी तादाद में उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *