प्रांतीय वॉच

निरोगी काया सबसे अमूल्य धन -डोगेन्द्र नायक

Share this

रायखेड़ा में स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न

रोहित वर्मा

खरोरा –समीपस्थ ग्राम रायखेड़ा के ग्राम पंचायत भवन गुढ़ियारी पारा में सरपंच प्रतिनिधि पूर्व जनपद सदस्य संतोष कुर्रे के विशेष प्रयास,पंचायत परिवार व ग्रामवासियों के सहयोग अडानी फाउंडेशन के मार्गदर्शन में होरिजन हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का सफल आयोजन किया गया जिसमें डॉ.बाल्मीकि चक्रधारी, ,फार्मासिस्ट बालमुकुंद धनकर, स्टॉफ लखेश्वरी वर्मा, सहयोगी लक्ष्मीकांत वर्मा,राजा राजपूत, लक्ष्मी निषाद,प्रेमा अमलेश आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
इस अवसर पर शिविर का उद्घाटन करते हुए मंडी एवं नगर पालिका परिषद नेवरा के पूर्व अध्यक्ष डोगेन्द्र नायक ने संबोधित करते हुए कहा कि मानव जीवन ईश्वर की बड़ी नेमत है और उससे भी बड़ा वरदान है निरोगी काया,स्वस्थ देह में ही स्वस्थ मस्तिष्क हो सकता है ,तन स्वस्थ हो तभी मनुष्य का मानसिक व बौद्धिक विकास संभव है , तन को निरोगी रखने हेतु नियमित दिनचर्या, संतुलित खानपान व दुर्व्यसन मुक्त जीवन का संकल्प सर्वोपरि है , ईश्वर की इस अद्भुत कृति को निरोग बनाये रखने में चिकित्सकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है उन्होंने उपस्थित चिकित्सकों का अभिवादन करते हुए जनसामान्य से अपील की वे अधिकाधिक संख्या में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कराएं।
कार्यक्रम में सरपंच सुकबती कुर्रे सहित ग्राम के वरिष्ठ नागरिक व ग्रामवासी काफी संख्या में उपस्थित थे।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा पौधरोपण भी किये गए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *