प्रांतीय वॉच

बलरामपुर जिले की पुलिस को मिली बड़ी सफलता… एक बड़े हाईटेक बकरा चोर गिरोह को किया गिरफ्तार

Share this

 

आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 07 अपराध पंजीबद्ध किया गया है, जिन आरोपियों को बलरामपुर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश पर पकड़ने में सफलता हासिल की गई है |

अफताब आलम
बलरामपुर/आपको बता दें कि बलरामपुर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश पर जिले में लगातार हो रहे बकरा चोरी की घटनाओं को रोकने एवं आरोपियों के ऊपर सख्त कार्यवाही करने के उद्देश्य से बलरामपुर जिले के विभिन्न थानों में बकरा, बकरी चोरी के कुल सात मामलों में चोर गिरोह की पतासाजी के लिए जिले में टीम गठित कर साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक रामाकांत साहू एवं साइबर टीम के साथ आरोपियों की पत्ता तलाश हेतू अन्य जिला सरगुजा, जशपुर, कोरिया, रवाना किया गया |
टीम रवाना होकर आरोपियों का पता तलाश कर चार आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है,शेष तीन आरोपियों की तलाश पुलिस टीम के द्वारा की जा रही है | पकड़े गए आरोपी रामप्रसाद सिद्धार्थ पिता चमरू राम जाति वादी उम्र 35 वर्ष निवासी नकना थाना सीतापुर जिला सरगुजा, वही ननकू पिता बुधन सिंह, वाजिद खान, हसनैन खान, को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी करने का सामग्री,पाँच बकरा सहित चोरी कर बकरा ले जाने वाले दो फोर वीलर वाहन भी जप्त करने में पुलिस को कामयाबी मिली है |
आरोपी के विरुद्ध जिले के विभिन्न थानों में थाना पस्ता के अपराध क्रमांक 53/2022 धारा 379,थाना पास्ता का अपराध क्रमांक 49/ 2022 धारा 379 दूसरा मामला थाना पास्ता में अपराध क्रमांक 59/2022 धारा 457 380 तथा थाना शंकरगढ़ अपराध क्रमांक 73/ 2022 धारा 457 380 थाना रामानुज अपराध क्रमांक 209/2022 धारा 457 380 थाना बलरामपुर का अपराध क्रमांक 112/2022 धारा 457 380 थाना शंकर गढ़ अपराध क्रमांक 29/ 2021 धारा 379 भारतीय दंड विधि के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए आरोपियो को न्यायलय में पेश किया गया है |
आरोपियों को पकड़ने में निरीक्षक रमाकांत साहू साइबर सेल प्रभारी बलरामपुर, उप निरीक्षक सम्पत पोटाई थाना प्रभारी पास्ता, उपनिरीक्षक अमित बघेल थाना प्रभारी सनावल,उप निरीक्षक राफेल तिर्की,योगेंद्र जयसवाल, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह,अनिल पांडे, आरक्षक संतराम वर्मा, हकीम खान, सुखलाल सिंह, मिथिलेश पाठक, अंकित पांडे, साइबर सेल आरक्षक अमित निकुंज, राज कमल सैनी का अहम योगदान रहा |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *