दुर्ग. जिले के उतई थाना के उमरपोटी में एक ही परिवार के चार लोगों के मौत का मामला सामने आया हैं. पहले पत्नी और दो बच्चों को मारा, फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. साहू परिवार के चार लोगों की मौत के बाद क्षेत्र में मातम पसर गया हैं.
जानकारी के मुताबिक उमरपोटी के पुराना साहू मिलपारा के रहने वाले भोजराम साहू ने पत्नी ललिता साहू का पहले गला घोंटा। वह मोबाइल के लीड वायर से अपनी पत्नी का गला दबाया। इससे मौत हो गई। जबकि, भोजराम ने अपने दोनों बच्चों को तकिया में दबाकर मार डाला।