प्रांतीय वॉच

बलरामपुर जिला मुख्यालय के हाई स्कूल ग्राउंड में जिला प्रशासन की ओर से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का किया गया आयोज

Share this

 

योग दिवस के अवशर पर संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विधायक वृहस्पत सिंह हुए शामिल |

प्रभारी आयोजक सहायक संचालक जिला शिक्षा अधिकारी आशा रानी टोप्पो के पक्षपात पूर्ण रवैये से जनप्रतिनिधियों में आक्रोश

अफताब आलम
बलरामपुर/आपको बता दें कि बलरामपुर जिला मुख्यालय के हाई स्कूल ग्राउंड में जिला प्रशासन कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देश पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास का आयोजन किया गया था |
इस अवसर पर जिला कलेक्टर कुंदन कुमार ,पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के साथ सामरी विधानसभा के विधायक एवं संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज तथा सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं विधायक बृहस्पति सिंह सामिल होकर योग किये |

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजक प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा आयोजन में भारी अव्यवस्था था जिससे जनप्रतिनिधियों में आक्रोश देखा गया |
हमारे रिपोर्टर आफताब आलम से बात करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल ने कहा कि आयोजन के प्रभारी के द्वारा योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास करने आए जनप्रतिनिधियों को ट्रैक सूट भी विभागीय अधिकारियों के द्वारा पक्षपात पूर्ण कर दिया गया है, हमारी सरकार में जितने भी योगाभ्यास करने आते थे उन सभी लोगों को ट्रैक सूट दिया जाता था,कार्यक्रम स्थल पर नाश्ते का व्यवस्था किया जाता था, लेकिन कांग्रेश सरकार के कार्यकाल में अधिकारी, कर्मचारी भी कांग्रेसी हो गए है, भाजपा के पदाधिकारियों से द्वेष पूर्ण भवना को जाहिर करते हए,कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को ट्रैक सूट वितरण किए, इससे तो स्पष्ट होता है कि यह योग दिवस कांग्रेश पार्टी का योग दिवस था
जबकि आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है, इसमें पक्षपात पूर्ण नहीं होना चाहिए था |
वही हमारे रिपोर्टर आफताब आलम से बात करते हुए संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विधायक वृहस्पत सिंह ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है |
इस अवसर पर कलेक्टर कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, जिला प्रशासन की टीम के साथ भजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जयसवाल,ओम प्रकाश सोनी,कृष्णा गुप्ता,दिलीप सोनी, नगर पालिका एल्डरमैन जफर अहमद उर्फ राजन,एसडीएम भरत कौशिक,प्रचार्य बी0के0दुबे,नगर पालिका सीएमओ सुमित गुप्ता,संजीव गुप्ता,नन्हेलाल गुप्ता,जनपद अध्यक्ष विनय पैकरा, जनपद उपाध्यक्ष भानु दीक्षित,सहित जनता जनप्रतिनिधि शामिल थे |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *