प्रांतीय वॉच

खरोरा : लोगो के लिए मुसीबत बन गए सड़को के गढ्ढे,हो रहे है हादसे जिम्मेदार बेख़बर

रोहित वर्मा

खरोरा। बारिश होने की वजह से खरोरा कठिया मोहरा होते हिरमी-रावन जैसे बड़े बड़े सीमेंट संयंत्र को जोड़ने वाले मुख्य सड़क मार्ग का खस्ताहाल हो गया है।जहाँ अब इस सड़कों पर चलना दूभर हो गया है बारिश के पूर्व संबंधित विभाग द्वारा सड़कों की मरम्मत नहीं कराए जाने के कारण यह सड़कें आए दिन सड़क हादसों को अंजाम दे रही हैं। वहीं जवाबदार और सड़क निर्माण एजेंसियां किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही हैं‌। सड़कों की हालत पूरी तरह जर्जर हैं। सड़कों पर वाहन चालक वारिश के दौरान हिचकोले लेते हुए जान जोखिम में डालकर सड़क पर चल रहे हैं। ऐसा नहीं है कि यहां के जनप्रतिनिधियों को इसकी जानकारी नहीं है। हर दिन इन मार्गों से अधिकारी और जनप्रतिनिधि गुजरते हैं लेकिन न तो अफसर पहल कर रहे हैं और न ही जनता के नामुइंदे सामने आ रहे हैं।मोहरा के मुख्य बस स्टैंड मे बड़े बड़े गड्ढे होने के कारण बारिश का पानी भरा रहता है, जिससे आने जाने वाले मुसाफिरों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है।बीच सड़क पर गड्ढा बन गया जो हमेशा हादसे को आमंत्रित कर रहा है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस सड़क मार्ग से आसपास की गाँवो की विद्यार्थी पढ़ने भी आते है।जहाँ बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिशुमदिर स्कूल के पास निर्मित गड्‌ढा तो कभी भी बड़ा हादसा घटित करा सकता है। यहां से तो स्कूली बच्चों और आम राहगीरों को गड्‌ढे में से ही निकलना पड़ता है जो कभी भी हादसा घटित करा सकता हैलोगों का कहना है कि पहले सड़कों पर नाममात्र के गड्‌ढे थे, समय पर गड्‌ढों की मरम्मत करा देती तो यह बारिश के मौसम में यह गड्‌ढे नहीं हो पाते। क्योंकि बारिश होने के बाद छोटे गड्‌ढों ने पानी भरने के कारण बड़ा रूप ले लिया है। अधिकांश गड्ढों दो से तीन फीट चौड़ाई व आधा फीट गहराई के हो चुके हैं। ऐसे में अब इनकी मरम्मत संभव नही है।पिछले वर्ष भी बारिश के दिनों में संयंत्र की कर्मचारियों के द्वारा गिट्टी डाल कर भर दिए थे किंतु गर्मी के दिनों में रिपेयरिंग नही किया गया अब बारिश आ जाने से वही सड़क की गढ्ढे भयानक रूप ले रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *