प्रांतीय वॉच

प्रशिक्षित और समर्पित कार्यकर्ता ही संगठन की पूंजी होते हैं- भाजपा

Share this

 

भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग के द्वितीय दिन पर प्रदेश के प्रमुख नेताओ ने प्रशिक्षणार्थियों को महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी

कार्यपद्धति संगठन की आत्मा है – भाजपा
अनुशासन ही भाजपा को अन्य दलों से अलग करता है

तापस सन्याल भिलाई। जिला भारतीय जनता पार्टी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग के द्वितीय दिवस पर प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेताओं के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को पार्टी के विभिन्न विषयों पर अपना वक्तव्य और मार्गदर्शन प्रदान करते हुए उन्हें प्रशिक्षित किया, इस दौरान प्रमुख रुप से दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल, राजनांदगांव लोकसभा सांसद संतोष पांडेय, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राकेश पांडेय, प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, पूर्व संसदीय सचिव रूप कुमारी चौधरी और कमल सिंह राठौर के द्वारा कार्यकर्ताओं का प्रबोधन किया गया।

प्रशिक्षण वर्ग के द्वितीय दिवस के सप्तम सत्र पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव के द्वारा भाजपा के इतिहास एवं विकास पर अपने संबोधन देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का इतिहास संघर्ष से भरा रहा है और विकास की गाथा आज सभी के जुबान पर हैं हमारी पार्टी के महापुरुषों के द्वारा जो संघर्ष की गाथा लिखी गई है जो अनादि काल तक मिटाई नहीं जा सकती।
अष्टम सत्र में राजनांदगांव के लोकसभा सांसद संतोष पांडेय ने “अपनी कार्यपद्धती और संगठन संरचना मे हमारी भूमिका” विषय पर अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि पार्टी के उत्थान से हमारी क्या भूमिका हो सकती है और पार्टी की कार्यपद्धति क्या है, यह बताया। सदैव कार्यकर्ताओं को पार्टी के मीटिंग एवं पार्टी कार्यालय में हो रही गतिविधियों मे अपनी सहभागिता देनी चाहिए ताकि संगठन के प्रति उनका समर्पण और संगठन की समझ बढ़ सके।

वर्ग के नवम सत्र में दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल जी के द्वारा “2014 के बाद आया युगांतकारी परिवर्तन” विषय पर अपना संबोधन देते हुए कहा कि कहीं ना कहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 2014 में देश का नेतृत्व संभालने के पश्चात देश में विकास की एक नई परंपरा की शुरुआत हुई देश विकास के नए सोपानओं को छूते हुए आज विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है साथ ही साथ एक आत्मनिर्भर भारत के रूप में विश्व के समक्ष खड़ा हुआ है।

वर्ग के दसवें सत्र में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश पांडेय जी के द्वारा “मीडिया के उपयोग एवं व्यवहार” पर अपना प्रबोधन दिया उन्होंने कहा कि कैसे से मीडिया के मित्रों के साथ हमें अपना संबंध बनाना है और किस तरह से पार्टी की जरूरत की चीजें मीडिया के सामने भेजनी है ताकि पार्टी का प्रचार प्रसार एक बड़े स्तर पर हो सके। आज मीडिया के साथ-साथ सोशल मीडिया भी एक बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है और इसका उपयोग हम सभी को पूर्णतः प्रशिक्षित होकर ही करें ताकि पार्टी का प्रचार प्रसार लगातार जारी रह सके

वर्ग के ग्याहरवें सत्र में पूर्व संसदीय सचिव श्रीमती रूप कुमारी चौधरी ने प्रदेश भाजपा सत्ता और विपक्ष के बारे में अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ निर्माण के पश्चात भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में सरकार बनी थी विकास के नए आयाम को गढ़ते रही लगातार यह प्रदेश विकासशील राज्यों की श्रेणी में अग्रिम पंक्ति रहा लेकिन आज जब से प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार आई है विकास कार्य ठप्प से पड़ गए और विपक्ष की भूमिका भाजपा ने बखूबी निभाते हुए आम जनता के मुद्दों को लगातार उठाया है

वर्ग के बारहवे में सत्र में राष्ट्रीय बाल आयोग के पूर्व सदस्य यशवंत जैन ने अपना “आत्म निर्भर भारत” विषय पर संबोधन देते हुए कहा कि आज किस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देश आत्मनिर्भर बन रहा है कभी हमें दूसरे देशों के मुंह ताकना पड़ता था पर आज हमारा देश स्वयं ही रक्षा, चिकित्सा सहित कई क्षेत्रों में उत्पाद का निर्माण करके आत्मनिर्भर बन रहा है। आत्मनिर्भर भारत जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है उसे साकार करने में पूरा देश एकजुटता से जुटा हुआ है

वर्ग के त्रयोदश सत्र मे कमल सिंह राठौर के द्वारा “हमारा विचार परिवार” के विषय पर अपना संबोधन देते हुए कहा कि कहीं ना कहीं राष्ट्रवाद की भावना हम सभी में समाहित है और इस विषय को लेकर भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ तमाम राष्ट्रवादी विचारधारा के संगठन दृढ़ संकल्पित हम सभी इस विषय पर गंभीरता से आत्म मंथन करते हैं और देश को आगे बढ़ाने में अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान कर रहे हैं।

प्रशिक्षण वर्ग में प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश मंत्री उषा टावरी, राकेश यादव भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चंद्रिका चंद्राकर, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, डोमन लाल कोर्सेवाडा, भाजपा जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रीतपाल बेलचंदन, कांतिलाल बोथरा ,शिव चंद्राकर ,अजय तिवारी,दीपक साहु, चैनसुख भट्टड़, जिला उपाध्यक्ष संतोष सोनी, कांतिलाल जैन ,मंत्री मनोज मिश्रा, राजा महोबिया, राजेंद्र पाध्ये, सुरेन्द्र कौशिक, डाॅ सुनील साहू सहित सभी 13 मंडलों के प्रशिक्षार्थी शामिल हुए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *