तापस सन्याल भिलाई। आज बच्चे स्कूल शाला प्रवेश किए इस अवसर पर नगर निगमदुर्ग की एल्डरमैन एवं समाज सेविका रत्ना नामदेव नेबच्चों को गणवेशपुस्तक व मिठाई देकर शुभकामनाएं दी उज्जवल भविष्य की कि आप लोग मन लगाकर पढ़ाई करें एवं अपने भविष्य को सवार समाजसेवी एल्डरमैन रत्ना नामदेव बच्चों के प्रति एक सॉफ्ट कॉर्नर सदैव रहा हैऔर वह समाज में उनके प्रति भीकुछ ना कुछ ऐसा काम करती है जिससे उनके भविष्य उज्जवल होने में किसी तरह की कोई कठिनाई ना आए
नगर निगमदुर्ग की एल्डरमैन एवं समाज सेविका रत्ना नामदेव ने बच्चों को गणवेशपुस्तक व मिठाई देकर शुभकामनाएं दी
