प्रांतीय वॉच

बलरामपुर जिला मुख्यालय में भूपेश बघेल सरकार के महत्वपूर्ण गौठान योजना लटका अधर में

 

भूपेश सरकार के साढ़े तीन साल के कार्यकाल समाप्त होने के बावजूद, बलरामपुर जिला मुख्यालय के नगर पालिका परिषद में गौठान का नही हो सका है निर्माण |

अफताब आलम

बलरामपुर/आपको बता दे कि छतीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार के महत्वपूर्ण गौठान योजना का निर्माण कार्य, राज्य सरकार के साढ़े तीन साल कार्यकाल पूर्ण होने के बाद भी बलरामपुर जिला मुख्यालय के नगर पालिका परिषद में नही हो सका है |
नगर पालिका क्षेत्र के मवेशी रात्रि कालीन सड़को पर विचरण करते नजर आ रहे है, जिसकी सुध लेने की फुरसर नगर पालिका अधिकारी- कर्मचारी न ही जनप्रतिनिधियों को है |
नगर पालिका क्षेत्र में मेवशी सड़कों पर बैठे रहते है, जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है, साथ ही उन आवारा मवेशियों का भी जान का खतरा बना रहता है, लेकिन इस ओर नगर पालिका का कोई ध्यान ही नही है |

विडंबना तो यह है कि जहाँ एक ओर वर्षा ऋतु प्रारम्भ होने,फसल बुवाई के पहले खुले में चराई कर रहे पशुओं के नियंत्रण के लिए,ग़ोठानो में रोका छेका अभियान कार्यक्रम मनाया जा रहा है, ताकि पशुओं को गौठान में लाने के लिए नगर वासियों एवं पशुपालकों को प्रोत्साहित किया जा सके, वही बलरामपुर नगर पालिका में गौठान का निर्माण ही नही हो सका है |

राज्य शासन की गौठान योजना को बलरामपुर जिला मुख्यालय के नगर पालिका परिषद में बैठे जवाबदार अधिकारी के अनदेखी से यह योजना अधर में लटकी हुई है, जिसकी सुध जिला प्रशासन को लेने की आवश्यकता है,ताकि भूपेश सरकार के गौठान योजना का निर्माण बलरामपुर जिला मुख्यालय के नगर पालिका में हो सके |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *