रायपुर वॉच

रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा के जन्मदिन के अवसर पर की गई जरूरतमंद की मदद

Share this

रायपुर। रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक कुलदीप जुनेजा (MLA Kuldeep Juneja)के जन्मदिन को सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया। फ्लेक्स, बैनर, पोस्टर व बुके पर फिजूल ख़र्चा न करते हुए पारस नगर निवासी सब्जी का व्यवसाय करने वाली के पोते की स्कूल फीस विधायक द्वारा दिलवाया गया।

रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा के जन्मदिन के अवसर पर की गई जरूरतमंद की मदद 

पार्षद बंटी होरा ने बताया कि छात्र ने 2nd क्लास में 2nd डिवीज़न लाया है, फीस का भुगतान न कर पाने के कारण उसका परिणाम पत्र नहीं दिया गया, मात्र 6380 रुपये न जमा करने की वजह से स्कूल में भी बैठने से रोक दिया गया। पार्षद के संज्ञान में आते ही वे स्वयं से उक्त नगद राशि की व्यवस्था कर विधायक जुनेजा के जन्मदिन पर उनके हाथों से दिलवाया। पार्षद बंटी होरा ने अपील करते हुए कहा कि ऐसे फिजूल खर्च न करते हुए किसी जरूरतमंद की मदद करें।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *