कोरिया: मनेंद्रगढ़ की बीजेपी महिला नेत्री रश्मि सोनकर के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। दरअसल कोरिया जिले की भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी रश्मि सोनकर ने सोशल मीडिया में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किया था। जिसके बाद एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने इस बात की लिखित में शिकायत की।
मनेंद्रगढ़ की बीजेपी महिला नेत्री रश्मि सोनकर ने सीएम के खिलाफ एक आपत्तिजनक पोस्ट किया था। जिसके बाद लोगों ने इसका जमकर विरोध किया, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने मनेंद्रगढ़ थाने में अपने शिकायत पत्र में कहा है कि कोरिया जिले की भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी डॉ. रश्मि सोनकर द्वारा फेसबुक पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और दंगा भड़काने की साजिश की जा रही है। जिसके बाद मनेंद्रगढ़ पुलिस ने भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी पर IT एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।