रायपुर वॉच

घिवरा में शुभारम्भ हुआ 3 दिवसीय मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा प्रशिक्षण

 

रोहित वर्मा
खरोरा— शासन के आदेशानुसार संकुल केन्द्र – घिवरा में 3 दिवसीय मुख्यमंत्री शाला व व्यक्तिगत सुरक्षा प्रशिक्षण का शुभारंभ सर्प्रथम संकुल प्रभारी प्राचार्य  डी. के. गुप्ता,  प्रभाकर नायक, प्रधानपाठक  रतन लाल वर्मा,  मनहरण लाल वर्मा, महिलांग सर ने दीप प्रज्ज्वलित कर व माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर किया। प्रशिक्षक द्वय समन्वयक  कैलाश बघेल व  प्रभाकर नायक ने शाला सुरक्षा क्यो आवश्यक है तथा कितने तरह की आकस्मिक आपदाएं आ सकती है इस विषय पर प्रकाश डाले तत्पश्चात सभी शिक्षक शिक्षिकाओं से सामूहिक सहभागिता का वातावरण तैयार करते हुए सभी विद्यालयों से एक – एक करके उनके विद्यालय में क्या क्या आपदा आ सकती है तथा उनका त्वरित समाधान कैसे कर पायेंगे इस पर विस्तृत चर्चा की गई।

बढ़े हुए तापमान को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षण कक्ष में प्रशिक्षणार्थियों के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए गये थे। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस संकुल केंद्र के सभी विद्यालयों के कार्यरत सभी शिक्षक शिक्षिकाएँ सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *