देश दुनिया वॉच

Gold Price Today: सोने और चांदी की नई कीमतें जारी, खरीदारी से पहले जानें भाव

Share this

Gold Price Today: अगर आप भी लगन के सीजन में सोना या फिर चांदी के ज्वेलरी खरीदने प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। पिछले कई दिनों से सोने और चांदी की कीमत में गिरावट का दौर थमता नजर आ रहा है।

 

Gold Price Today इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन आज सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में हल्की तेजी देखने को मिल रही है। दरअसल शादियों का सीजन होने के कारण सर्राफा बाजार में सोने की मांग में लगातार तेजी बनी हुई है और दाम गिरने के कारण ग्राहकों में इसकी खरीदारी को लेकर उत्साह भी देखने को मिल रही है।

 

Gold Price Today इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। आज सोना 98 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ है जबकि चांदी की कीमत में 363 रुपये प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई है। इस तेजी के बावजूद फिलहाल सोना 51100 और चांदी 62000 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है। हालांकि सोना अभी भी अपने ऑल टाइम हाई से करीब 5000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 18000 रुपये प्रति किलो की दर से भी सस्ता मिल रही है।

 

Gold Price Today इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन (9 June) गुरुवार को सोना (Gold Price Update) 98 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 51136 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोना (Gold Price) 51 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 51038 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

 

 

 

Gold Price Today वहीं आज चांदी (Silver Price Update) 363 रुपये प्रति किलो की दर से महंगा होकर 62048 रुपये के स्तर पर खुली। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को चांदी (Silver Price) 367 रुपये सस्ता होकर 61685 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई।

 

Gold Price Today इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन से उलट आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना नरमी के साथ कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर आज सोना 12 रुपये की दर से सस्ता होकर 51039 रुपये के स्तर पर है। जबकि चांदी 61 रुपये की तेजी के साथ 62087 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रही है।

 

 

 

ऑलटाइम हाई से सोना 5000 और चांदी 18000 रुपये मिल रहा है सस्ता

 

Gold Price Today फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5064 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 17932 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है। ऐसे में जो लोग सोना या फिर चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं, उनके लिए खरीदारी का यह अच्छा मौका साबित हो सकता है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *