ये तो आप जानते ही होंगे कि कछुए दो प्रकार के होते हैं, एक जमीन पर रहने वाले और दूसरे पानी में रहने वाले. हालांकि आजकल कछुओं की संख्या में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है, जिसमें समुद्री कछुए भी शामिल हैं. कई जगहों पर समुद्री कछुओं का अवैध व्यापार धड़ल्ले से चल रहा है, जिससे इनकी स्थिति संकटग्रस्त होती जा रही है. भारत के भी तटीय समुद्रों में समुद्री कछुओं की 5 प्रजातियां पाई जाती हैं. अगर आप मौज-मस्ती करने के लिए समुद्री तटों पर जाते होंगे तो समुद्री कछुओं को देखा ही होगा या टीवी पर देखा होगा. पानी के अंदर ये बड़े ही खूबसूरत लगते हैं. सोशल मीडिया पर यूं तो तरह-तरह के वीडियोज अक्सर वायरल होते रहते हैं, जिसमें कछुओं से जुड़े वीडियोज भी शामिल होते हैं. आजकल एक समुद्री कछुए का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे देख कर आप हैरान हुए बिना नहीं रहेंगे.
आपने जेलीफिश के बारे में तो सुना ही होगा, जो एक प्रकार की मछली होती है, लेकिन अपने अजीबोगरीब गुण की वजह से दुनियाभर में मशहूर है. दरअसल, इसे कभी न मरने वाला जीव कहा जाता है. अगर जेलीफिश को दो टुकड़ों में भी काट दिया जाए तो ये मरती नहीं है. वायरल हो रहे वीडियो में कछुआ एक जेलीफिश को ही खाने की कोशिश कर रहा होता है, लेकिन खा नहीं पाता. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पानी में तैरते-तैरते अचानक उसे एक जेलीफिश दिख जाती है, जिसे वह पकड़ने की कोशिश करता है, लेकिन काफी कोशिश के बाद भी वह उसे पकड़ नहीं पाता. वो तो गनीमत रही कि कछुए को जेलीफिश ने डंक नहीं मारा, क्योंकि यह मछली बड़ी ही जहरीली होती है.
View this post on Instagram

