प्रांतीय वॉच

कलेक्टर ने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी मांगों और समस्याओं को सुना, संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश

Share this

मुंगेली. जिला कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने आज जिला कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 108 में दूर दराज से पहुंचे अनेक ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी मांगों और समस्याओं को सुनी। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने ग्रामीणों की मांगों व समस्याओं के संबंध में प्राप्त आवेदन पत्रों को गंभीरता से लिया और उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचे विकासखण्ड पथरिया के ग्राम किरना के निवासी बुधारा बाई ने अपनी भूमि का पटवारी रिकार्ड दुरूस्त कराने, ग्राम पौनी के फोड़स साहू ने अपनी भूमि का सीमांकन कराने, सरदार पटेल वार्ड के निवासी देवदत्त मिश्रा ने प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत लोन दिलाने, ग्राम सेनगुड़ा के बलभद्दर ने व्यवसाय हेतु लोन दिलाने, ग्राम टिंगीपुर के सीमा खाण्डेकर ने अपनी जमीन का सीमांकन कराने, ग्राम पेंडरीडीह के मोतीलाल ने आॅनलाईन रिकार्ड दुरूस्त कराने और ग्राम टेमरी के जगदीश साहू ने बिजली बिल में त्रुटि सुधार हेतु आवेदन पत्र सौंपे। इसी प्रकार अन्य आवेदकों ने भी अपनी मांगों और समस्याओं के संबंध में आवेदन पत्र दिए। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने प्राप्त सभी आवेदनों पर नियमानुसार कार्यवाही करने की बात कही। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *