देश दुनिया वॉच

Lifestyle For Environment: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आज ‘मिट्टी बचाओ आंदोलन’ कार्यक्रम में शामिल होंगे PM मोदी

Share this

विश्व पर्यावरण दिवस ( world environment day)के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को विज्ञान भवन में ‘मिट्टी बचाओ आंदोलन’ पर एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

2022 को उनकी यात्रा का 75वां दिन होगा। कार्यक्रम में मोदी की भागीदारी भारत में मिट्टी की सेहत में सुधार को लेकर साझा चिंताओं और प्रतिबद्धताओं को प्रतिबिंबित करेगी।

क्या है मकसद ( aim)

आपको बता दे इसका  उद्देश्य( aim) लोगों को मिट्टी की बिगड़ती सेहत के बारे में जागरूक करना और इसमें सुधार लाने के प्रयासों को बढ़ावा देना है। बयान के मुताबिक ‘मिट्टी बचाओ आंदोलन’ की शुरुआत इस साल मार्च में सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने की थी, जो 27 देशों से होकर गुजरने वाली 100 दिनों की मोटरसाइकिल ( motorcycle) पर हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *