सुकमा जिला के करीगुंडम गाँव में नई सड़क बनने की शुरुआत हुई, गाँव में सड़क बनना उत्सव से कम नहीं है। यह आप इस वीडियो में देख सकते है की कैसे उत्सव के माहौल में यह बच्चे झूम रहे हैं। बच्चों के सपने सैर करने लगे, डेढ़ दशकों के कच्चे रास्तों को पीछे छोड़ अब नवा छत्तीसगढ़ तरक्की का रास्ता पकड़ रहा है।
VIDEO : गाँव में नई सड़क बनने की शुरुआत, उत्सव के माहौल में बच्चे झूम उठे – CM भूपेश
