गाजियाबाद

Monkeypox Alert: मंकीपॉक्स पर सरकार के अलर्ट के बाद जिलों में तैयारी, लक्षण दिखते ही पुणे भेजे जाएंगे सैंपल

Share this

गाजियाबाद : Monkeypox भारत की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 5 साल की एक बच्ची में मंकीपॉक्स के लक्षण दिखने के बाद जांच के लिए उसका सैंपल भेज दिया गया है.बता दे कि बच्ची खुजली से परेशान थी और उसके शरीर पर चक्कतों भी पड़ रहे थे.

 

जिसके बाद गाजियाबाद के सीएमओ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उस बच्ची को स्वास्थ्य संबंधी कोई दूसरी समस्या नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि न ही वह और न उसके कोई करीबी रिश्तेदार पिछले एक महीने के दौरान विदेश यात्रा पर गए हैं.

 

सीएमओ के अनुसार, उस बच्ची के शरीर से लिए सैंपल को जांच के लिए पुणे भेज दिया गया हैं, जिसके 24 घंटे में इसकी रिपोर्ट आएगी. उन्होंने आगे कहा कि बच्ची को फिलहाल आइसोलेट कर दिया गया है. उसके शरीर में जो लक्षण दिख रहे ये किसी अन्य बीमारी के भी हो सकता है, मगर सतर्कता बरतते हुए जांच करवाई जा रही है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *