खरोरा:—-भारत स्काउट गाइड जिला संघ रायपुर के जिला मुख्य आयुक्त सुरेश शुक्ला एवं जिला शिक्षा अधिकारी ए एन बंजार के मंशानुसार विकासखंड शिक्षा अधिकारी बी एल देवांगन तिल्दा के मार्गदर्शन में एवम् रजनी मिंज प्राचार्य ,हरीश देवांगन ,डी ओ सी सूरज कसार,जामवंत पटेल विकासखंड सचिव तिल्दा जिला ट्रेनर शाहिना परवीन के नेतृत्व में भरत देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट, गाइड कार्यशाला का आज समापन हुआ। इस तीन दिवसीय कार्यशाला में स्काउट एवम गाइड को नियम, प्रतिज्ञा , आधारभूत तत्व , गांठे , लेसिंग बीपी सिक्स प्रथमोपचार, कंपास, दिशा ज्ञान और पायोनियर प्रोजेक्ट बनाना सिखाया गया। टोलियो द्वारा बनाए गए पायोनियर प्रोजेक्ट में हाथी टोली द्वारा मंकी ब्रिज , बंदर टोली द्वारा स्काई फ्लैग पोल, गुलाब टोली द्वारा टेंट , और कमल टोली द्वारा ट्राइपोट बनाया गया। समापन के अवसर पर ईश्वरी प्रसाद देवांगन संस्थापक सदस्य, उपाध्यक्ष गायत्री सिंह,अभिमन्यु वर्मा,रजनी मिंज प्राचार्य, हरीश देवांगन ,सूरज कसार,राधिका वर्मा,सुशीला वर्मा,आशीष वर्मा कब मास्टर, नमन साहू युवा अध्यक्ष, राधिका वर्मा गाइडर दिनेश देवांगन हेमलता चंद्राकर, गुलाब विश्वकर्मा सम्मिलित हुए स्वयं सेवी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
- ← BSP में फिर हादसा, 120 टन हॉट मेटल से भरा लेडल छटका, तीन ठेका कर्मचारी आए चपेट में, 2 की हालत गंभीर
- सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा जल संरक्षण एवम् जल की उपयोगिता की दी जानकारी →