प्रांतीय वॉच

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा जल संरक्षण एवम् जल की उपयोगिता की दी जानकारी

Share this

खरोरा — ग्राम पंचायत मांठ में गांव के सरपंच सुरेंद्र कुमार गेंडरे ,सचिव राकेश साहू, पंचगण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन,
वीडबलूएससी के सदस्यों, जल बाहिनी दीदीयो एवम् ग्रामीणों की उपस्थिति में जल जीवन मिशन के तहत विभिन्न गतिविधियो रंगोली, मेहंदी, हाथधुलाई, एस एच जी मीटिंग, नुक्कड़ नाटक इत्यादि माध्यमों से जागरूकता कार्यक्रम किया गया। जिसमें जल जीवन मिशन टीम लीडर कलेन्द्री वर्मा, समन्वयक झामीन,माधुरी, कम्युनिटी वर्कर भुनेश्वरी,धनेश्वरी,पुष्पा, प्रियंका, राधिका, गणेशिया, अंजू सभी के सहयोग से वेप के अंतर्गत सामाजिक नक्शा एवम् संसाधन नक्शातैयार किया गया एवम् उन्हें बताया गया। इसके द्वारा हमें गांव में किस स्थान पर आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत, स्कूल, कुआ, तालाब, खेत, टंकी,इत्यादि स्थित है साथ ही गांव से बाहरी स्रोतों जैसे नाला, बांध, नहर की भी जानकारी नक्शा द्वारा तैयार किया गया जिससे समय पड़ने पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम एवम वाटर रिचार्ज द्वारा जल के स्रोतों को बरकरार रखा जा सकता है।इसके साथ ही जल जीवन मिशन के तहत जल संरक्षण एवम् वर्षा के जल को संग्रहित करके रखने, जल के सदुपयोग ,सोखता गड्डे का उपयोग की जानकारी दी गई और शपथ लिया गया।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *