Education

WB Madhyamik Result 2022: पश्‍च‍िम बंगाल 10वीं के पर‍िणाम wbbse.wb.gov.in पर आज होगा जारी, ऐसे डाउनलोड कर पाएंगे रिजल्‍ट

Share this

WBBSE Madhyamik Results: पश्‍च‍िम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन कल 3 जून को माध्‍यमिक या कक्षा 10वीं के पर‍िणाम 2022 की घोषणा करने वाला है. रिजल्‍ट का ऐलान कल सुबह 9 बजे जारी करने वाला है. परीक्षा में उपस्‍थ‍ित उम्‍मीदवार आध‍िकार‍िक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in पर जाकर अपना रिजल्‍ट डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्‍ट जारी होने के बाद छात्र इन स्‍टेप्‍स को फॉलो कर अपना स्‍कोर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.Also Read –

NEET PG Result 2022 : नीट पीजी का पर‍िणाम घोष‍ित, यहां चेक करें

 

WB Madhyamik result 2022 देखने के लिए ये स्‍टेप फॉलो करें

1. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in पर जाएं.

2. होमपेज पर रिजल्‍ट के लिए दिये गए लिंक पर क्‍ल‍िक करें.

3. रोल नंबर और जन्‍म त‍िथ‍ि एंटर करें.

4. सबमिट करें और अपना रिजल्‍ट चेक करें.

5. प्रिंटआउट लें. Also Read – Goa SSC 10th Result 2022: गोवा बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्‍ट, यहां चेक करें

 

पश्‍च‍िम बंगाल बोर्ड, WBBSE ने परीक्षा (WB Madhyamik exam) का आयोजन 7 मार्च से 16 मार्च तक सिंगल शिफ्ट में हुआ था. WBBSE ने कोविड 19 के कारण पिछले साल परीक्षा का आयोजन नहीं किया था. माध्‍यमिक कक्षा का पर‍िणाम वैकल्‍प‍िक असेस्‍मेंट स्‍कीम के आधार पर किया गया था.

पिछले साल 10,79,749 उम्‍मीदवारों ने माध्‍यमिक परीक्षा के लिए रजिस्‍टर किया था और सभी परीक्षार्थी पास घोष‍ित किए गए. कुल 79 छात्रों ने 697 अंक हासिल किए थे.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *