कोरोना अपडेट

Coronavirus News Live Updates in India : 24 घंटों में 2745 नए मरीज मिले, अब 18386 हुआ सक्रिय मामलों का आंकड़ा, 6 मौतें

नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस का संक्रमण अन्य देशों की तुलना में काफी कम है। हालांकि, यहां अब भी रोजाना 2 हजार से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं। वहीं, ठीक होने वालों की तादाद भी लगभग इतनी ही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज बताया है कि, देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के संक्रमण के 2,745 नए मामले सामने आए हैं और इससे 6 मौतें हुई हैं।

 

 

दिल्ली में कोरोना के 373 नए मामले

देशभर में कोरोना वायरस के नए मामले लगातार सामने आ रहे है। देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 373 नए केस दर्ज किए गए है। इस दौरान एक मरीज ने दम तोड़ा है। बीते एक दिन में 255 मरीज महामारी से ठीक हुए हैं दिल्ली में संक्रमण दर 2.15 फीसदी हो गई है।

 

कोरोना के 24 घंटों में 2,745 नए मामले

देश में महामारी कोरोना वायरस के मामले में बुधवार को थोड़ी राहत मिली है। बीते 24 घंटों में 2,745 नए मामले सामने आए है। इस दौरान 6 मरीजों की मौत हुई है। यह बीते दिन की तुलना में 13 कम है। पिछले 24 घंटे में 2,236 मरीज ठीक हुए है। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 18,386 है।

 

टठर चीफ राज ठाकरे दूसरी बार पॉजिटिव, लीलावर्ती अस्पताल में भर्ती

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का खतरा बरकरार है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। राज मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट है। आज उनके पैर की सर्जरी होने वाली थी, जिसको टाल दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *