tec

Whatsapp new features: बिना मोबाइल नंबर भी अब Whatsapp में भेज सकते हैं मैसेज, जाने तरीका 

डेस्कI इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सप्प (whatsapp new features) पर अगर किसी को भी मैसेज भेजना हो तो पहले नंबर सेव करना ही पड़ता है लेकिन क्या आप जानते हैं एक ऐसी कमाल की ट्रिक भी है जिसकी मदद से आप बिना मोबाइल नंबर सेव किए किसी को भी आसानी से मैसेज कर सकते हैं।

 

whatsapp new features: जानिए ये चार तरीका

 

1) सबसे पहले अपने फोन पर ब्राउजर को ओपन करें और फिर http://wa.me/91xxxxxxxxxx इस लिंक को पेस्ट कर दें।

 

2) बता दें कि आपको xxxxx की जगह पर उस व्यक्ति का नंबर डालना होगा जिन्हें आप मैसेज भेजना चाहते हैं, लेकिन ध्यान रखिए कि आगे दिए 91 या फिर जो भी कंट्री कोड है उसे लगाना ना भूलें। उदाहरण के लिए 91 के बाद नंबर 1234567890 है। नंबर डालने के बाद अब सर्च करें।

 

3) इसके बाद आपको स्क्रीन पर कंटीन्यू टू चैट का ऑप्शन मिलेगा, जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने चैट बॉक्स ओपन हो जाएगा।

 

4) व्हाट्सऐप में सिक्योरिटी के लिए कई मैकेनिजम हैं जो यूजर्स को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन देते हैं। ऐप या व्हाट्सऐप प्लेटफॉर्म के माध्यम से भेजे गए मैसेज पूरी तरह से एन्क्रिप्टेड होते हैं जिन्हें सेंडर और रिसीवर के लिए अलावा और कोई भी नहीं पढ़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *