रायपुर वॉच

राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन दाखिल

राज्यसभा चुनाव Rajya Sabha elections में नामांकन का मंगलवार को आखिरी दिन है। छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के उम्मीदवार राजीव शुक्ला Rajiv Shukla और रंजीत रंजन Ranjit Ranjan ने आज विधानसभा सचिवालय में जाकर किया नामांकन दाखिल  filing nomination। भाजपा ने इस चुनाव के लिए प्रत्याशी नहीं उतारा है। विधानसभा में कांग्रेस के भारी बहुमत के दम पर दोनों उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय है। नामांकन दाखिले के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, पूर्व राजयसभा सदस्य छाया वर्मा, फूलो देवी नेताम, मंत्री रविंद्र चौबे, शिव डहरिया, समेत अनेक मंत्री विधायक उपस्थित थे।

कांग्रेस ने रविवार देर रात राज्यसभा के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। उसके एक दिन बाद सोमवार शाम को पार्टी के दोनों उम्मीदवार राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन दिल्ली से रायपुर पहुंचे। मंगलवार की सुबह दोनों ने सीएम हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की है। यहां कांग्रेस विधायक दल की बैठक में दोनों उम्मीदवारों का विधायकों से परिचय कराया गया। यहीं नामांकन के प्रस्तावक और समर्थकों ने हस्ताक्षर लिए गए हैं।

अब ऐसा होगा राज्यसभा में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व

भाजपा सांसद रामविचार नेताम और कांग्रेस की छाया वर्मा ने छह साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। 29 जून को दोनों रिटायर हो रहे हैं। उनके बाद 30 जून से इन दो नए सांसदों का कार्यकाल शुरू होगा। इसके बाद राज्यसभा में छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधियों का चेहरा बदला हुआ होगा। वहां अब भाजपा से सरोज पांडेय, कांग्रेस से फूलोदेवी नेताम, केटीएस तुलसी, राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन होंगे।

अब तक 17 लोग राज्यसभा में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर चुके

  • 1996 में लखीराम मध्य प्रदेश से राज्यसभा गए थे। 2000 में राज्य बंटा तो छत्तीसगढ़ के हिस्से में आ गए।
  • भगतराम मनहर, कांग्रेस से अप्रैल 2000 में मध्य प्रदेश से राज्यसभा गए थे। नवम्बर में छत्तीसगढ़ अस्तित्व में आया तो छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि हो गए। 2006 में रिटायर हुए।
  • मोतीलाल वोरा को अप्रैल 2002 से अप्रैल 2020 तक लगातार तीन बार।
  • रामाधार कश्यप अप्रैल 2002 से 2008 तक।
  • कमला मनहर कांग्रेस से 2003 से 2006 तक।
  • मोहसिना किदवई जून 2004 से 2010 तक। फिर 2010 से 2016 तक।
  • श्रीगोपाल व्यास को अप्रैल 2006 से 2012 तक।
  • शिव प्रताप सिंह अप्रैल 2008 से 2014 तक।
  • नंद कुमार साय अगस्त 2009 से जून 2010 तक और दूसरी बार जून 2010 से 2016 तक।
  • भूषण लाल जांगड़े अप्रैल 2012 से 2018 तक।
  • रणविजय सिंह जूदेव अप्रैल 2014 से 2020 तक।
  • छाया वर्मा जून 2016 से 2022 तक।
  • रामविचार नेताम जून 2016 से 2022 तक।
  • सरोज पाण्डेय 2018 से 2024 तक।
  • फूलोदेवी नेताम 2020 से 2026 तक।
  • केटीएस तुलसी 2020 से 2026 तक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *