रमानुजगंज। बलरामपुर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग (Superintendent of Police Mohit Garg) ने जिले के थाना और चौकी प्रभारिओं का तबादला किया है। बलरामपुर जिले (Balrampur District) के पुलिस महकमे में निरीक्षक स्तर से लेकर सहायक उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारियों का स्थानांतरण पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने किया है।
पुलिस विभाग में बड़ी फेरबदल, कई थाना और चौकी प्रभारी इधर से उधर, देखें आदेश
