भिलाई – पदुम नगर वार्ड- पदुम नगर कालीबाड़ी सेवा समिति द्वारा आज क्षेत्र के विधायक व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार जी को 29 मई आज अमावस्या पूजा के दिन निमंत्रण दिया गया वह व्यस्त समय निकालते हुए कालीबाड़ी पदुम नगर पहुंचे मां काली का आशीर्वाद प्राप्त किया पदुम नगर कालीबाड़ी सेवा समिति के अध्यक्षता तापस सान्याल एवं सदस्य द्वारा पुष्पगुच्छ गुस्सा उनका स्वागत किया गया साथ ही साथ मंच में उपस्थित उनके साथ आए पूर्व सभापति विजय जैन वर्तमान सभापति कृष्णा चंद्राकर युवा नेता कांग्रेसी सुजीत बघेल व वार्ड पार्षद मनीष वर्मा जी को भी पुष्ट गुलदस्ता द्वारा स्वागत सत्कार किया गया पदुम नगर कालीबाड़ी सेवा समिति द्वारा क्षेत्र के विधायक व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री के सामने लंबे समय से मांग रहे मंदिर के उन्नत के लिए वह शेड निर्माण के लिए सहयोग के लिए कहा गया जिससे क्षेत्र के विधायक व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने तुरंत स्वीकार करते हुए पदुम नगर कालीबाड़ी सेवा समिति को 500000 (5लाख )का सहयोग प्रदान किया जिससे मंदिर का उन्नत और किया जा सके क्षेत्र के विधायक गुरु रूद्र कुमार ने अपने भाषण में कहा कि पदुम नगर में मैं एवं प्रदेश के मुख्य मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं निवास करते हैं अर्थात हम क्षेत्र एवं प्रदेश के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते इसी के तहत पदुम नगर को वर्तमान अभी तक 48 लाख रुपया दे चुके हैं और भी जरूरत पड़ने पर विकास कार्य पर हम खर्चा करते रहेंगे मंच का संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी अमित मिश्रा कर रहे थे अर्थात मंच को बांधकर रखे थे पदुम नगर कालीबाड़ी सेवा समिति के सम्मानीय सदस्य में उपस्थित थे सचिन बनर्जी ,बी एन घोष, सपन भट्टाचार्य ,तपन दास ,बी मंडल ,आरएन बोस ,किरण राव, महेश राव, शिखा चौधरी, ईरा दास ,श्रीमती मजूमदार और भी सम्मानीय सदस्य गण उपस्थित थे
पदुम नगर काली वाडी सेवा समिति को क्षेत्र के विधायक गुरु रूद्र कुमार ने 5 लाख का सहयोग राशि दिया
