प्रांतीय वॉच

बिलाईगढ़-नवजीवन प्रार्थना सेवा समिति तेन्दूभाठा सरसीवा का 12वां वार्षिक समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया

 

महेंद्र जायसवाल
बिलाईगढ़-नवजीवन प्रार्थना सेवा समिति तेन्दूभाठा सरसीवा का 12वां वार्षिक समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। इस वार्षिक प्रार्थना सत्संग समारोह में शामिल तमाम विधवाओं को साड़ियां देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भविष्यवक्ता डेविड राबर्ट जगदलपुर, गायक शांति लाल मिरी कोरबा शामिल थे। समारोह में शामिल सभी लोगों के लिए चार दिन निःशुल्क भंडारा लगाया गया। बड़ी संख्या में लोग शामिल थे। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्रीमती रामेश्वरी मानवराज, उपाध्यक्ष मनोज कुमार वारे, समाज सेवी एच.एल.मानवराज , अंतरराष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन छत्तीसगढ़ राज्य प्रभारी डी.के.भारद्वाज ,ब्याख्याता पुरूषोत्तम महिलागें, दशोदा साव, महेतरीन साहू, चंपा कली सिदार, गंगा यादव, ओमप्रकाश मनहर, किशन, बालकृष्ण,भूनेश्वर, कौशल,कांता, ममता, रेवती, फूल देवी निराला आसना सुनील,उपित, राकेश, घनश्याम संतोष आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *