Thursday, March 23, 2023
Latest:
main story भोपाल

President Kovind in Bhopal : मध्य प्रदेश दौरे पर राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद, किया आरोग्‍य मंथन कार्यक्रम का शुभारंभ

भोपाल। मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर आए राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द आज राजधानी में कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्‍ट्रीय समागम केंद्र में आयोजित ‘एक देश-एक स्वास्थ्य सेवा” पर आरोग्य मंथन कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं। कुछ देर पहले राष्‍ट्रपति कोविंद कुशाभाऊ ठाकरे सभागार पहुंचे और दीप प्रज्‍ज्‍वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंच पर मुख्यमंत्री ने शाल-श्रीफल भेंट कर राष्ट्रपति का स्वागत किया। वहीं आरोग्‍य भारती संस्‍था के अध्‍यक्ष राकेश पंडित ने उन्‍हें सम्‍मानस्‍वरूप आंवले का पौधा भेंट किया। इस कार्यक्रम में राज्‍यपाल मंगुभाई पटेल, सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ-साथ आयुष मंत्री रामकिशोर कांवरे और आरोग्य भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश पंडित मौजूद हैं।

इसके अलावा राष्ट्रपति शनिवार को ही हमीदिया अस्पताल के नए भवन का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। यह कार्यक्रम मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में राष्‍ट्रपति राजधानी में बनने वाले क्षेत्रीय श्‍वसन रोग संस्‍थान के अलावा प्रदेश के कुछ अन्‍य जिलों में नवीन स्वास्थ्य संस्था भवनों का भूमिपूजन भी करेंगे। राष्ट्रपति शनिवार को भी राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे और रविवार को महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन रवाना होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *