महासमुंद। कलेक्ट्रेट के पीछे बंद पड़ी गढ़ कलेवा योजना दम तोड़ चुकी है गढ़ कलेवा में छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्वाद लिए बगैर ग्राहक मायूस लौट रहे हैं। केंद्र में आने वाले ग्राहकों को भजिया, बड़ा, समोसा, आलू चाप मिर्ची भजिया ,चीला ,फरा, ठेठरी, मूठिया ,चोकसेला ,खूरमी ,सलोनी, चाय का स्वाद मिलता था। हमारे प्रतिनिधि प्रमोद दुबे की जानकारी के अनुसार केंद्र का संचालन पहले दिव्यांग महिला समूह कर रही थी जिन्होंने 1 साल पहले से पुरुष दिव्यांग महिला समूह कर रही थी। जिन्होंने 1 साल पहले से पुरुष दिव्यांग समूह को संचालन के लिए दे दिया ।उन्होंने कुछ दिनों तक इसका संचालन किया ।और केंद्र में ताला लगा दिया ।गढ़ कलेवा की शुभारंभ अगस्त 2020 में किया गया था
महासमुंद में गढ़कलेवा योजना फ्लाप…नहीं मिल रहा व्यंजनों का स्वाद
