प्रांतीय वॉच

विक्रम ध्रुवे सांसद प्रतिनिधि की सतकर्ता से बंद पड़े बोर पुनः चालू

Share this

दल्लीराजहरा ईमरान/मुस्ताक:- आज दिनांक 28-05-2022 को सांसद प्रतिनिधि विक्रम धुर्वे के नेतृतव में अनुविभागीय अधिकारी डौंडी लोहरा कार्यालय एवं थाना प्रभारी दल्लीराजहरा में जाकर ज्ञापन सौपा गया जिसमे नगर पंचायत चिखलाकसा द्वारा बी एस पी क्षेत्र में विगत 50 वर्षो से बंद पड़े बोर से पेयजल हेतु मांग किया गया था जिसे बी एस पी प्रबंधन द्वारा नगर पंचायत चिखलाकसा को बंद पड़े बोर सफाई कर उपयोग करने सम्बन्ध में सहमती प्रदान किया गया है जिसके तहत नगर पंचायत चिखलाकसा द्वारा उक्त बोर का फ्लशिंग कर सफाई किया गया जिसमे नगर पंचायत के लिए पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध है किन्तु आज दिनांक 28-05-2022 को नगर पंचायत के कर्मचारी द्वारा उक्त बोर में मोटर पंप डालकर उपयोग करने हेतु उक्त स्थान पर कार्य कर रहे थे तो उसी समय नगर पालिका दल्लीराजहरा के अध्यक्ष  शिबू नायर द्वारा नगर पंचायत के कर्मचारियों को कार्य बंद कराकर वंहा से भगा दिया गया है चूँकि उक्त कार्य हेतु बी एस पी प्रबंधन द्वारा नगर पंचायत चिखलाकसा को अनुमति प्रदान किया गया था ऐसे में नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा आम नागरिको के पेयजल उपलब्ध कराने के कार्य में बाधा उत्पन्न कराना अशोभनीय है हमारे निकाय अंतर्गत नगर पालिका दल्लीराजहरा कम्पोस्टिंग शेड , एफ एस टी पी प्लांट संचालित है जिसमे दल्लीराजहरा क्षेत्र के कचरा को एकत्रित किया जाता है एवं नगर पंचायत क्षेत्र के नालो में सिवरेज का गन्दा पानी एवं शहर के सभी प्रकार के कचरों को फेक दिया जाता है जिससे हमारे क्षेत्र में गंदगी फ़ैल रही है बाजार के कचरों को निकाय के सडको एवं झाड़ियो फेक दिया जाता है जिसका विरोध आज तक कभी भी नगर पंचायत चिखलाकसा के नागरिको एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा नहीं किया गया है कोरोना काल में दल्लीराजहरा क्षेत्र के कोविड से मृत व्यक्तियों का अंतिम संस्कार चिखलाकसा में किया गया जिसमे नगर पंचायत चिखलाकसा के नागरिको एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा सहयोग किया गया किन्तु नगर पंचायत को भीषण गर्मी में नागरिको को पेयजल प्रदाय पर अवैध रूप से नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर द्वारा कार्य को बंद कराना शर्मनाक हरकत है जिसके सम्बन्ध में अनुविभागीय अधिकारी को समस्या का समाधान करने का अनुरोध किया गया नही होने की स्तिथि में दिनांक 05-06-2022 को अटल चौक चिखलाकसा में सुबह 08:00 बजे से अनिश्चित कालीन चक्का जाम किया जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *