रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में बुधवार रात को रेलवे स्टेशन पर समय से पहले पहुंची एक ट्रेन में सवार यात्रियों ने कुछ ऐसा किया कि देखने वाले भी हैरान रह गए। दरअसल, बीती रात रतलाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर पर एक ट्रेन निर्धारित समय से करीब 20 मिनट पहले ही पहुंच गई। इस दौरान धार्मिक यात्रा पर जा रहे ट्रेन में सवार यात्रियों ने इसका भरपूर आनंद लेने के लिए बेहद मजेदार आईडिया सोचते हुए ट्रेन से स्टेशन पर निकल आए और जमकर गरबा किया एवं वेस्टन डांस करने लगे।
ट्रेन समय से पहले पहुंची, तीर्थयात्रियों ने किया जमकर गरबा
