डेस्क। (NCB team cleanchit to Aryan Khan) कॉर्डेलिया क्रूज़ ड्रग्स मामले में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्लीन चिट मिल गई है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने इस मामले में चार्जशीट फाइल की है जिसमें आर्यन तथा पांच अन्य को क्लीन चिट दी गई है।
(NCB team cleanchit to Aryan Khan) इनके नाम चार्जशीट में नहीं हैं.दिल्ली NCB हेडक्वार्टर के सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार आर्यन खान समेत 6 लोग चार्जशीट का हिस्सा नही हैं।
(NCB team cleanchit to Aryan Khan) यानी आर्यन को एनसीबी ने क्लीन चिट दे दी है. आर्यन के खिलाफ एसआईटी को ठोस सबूत नहीं मिले.सुबूत न होने की वजह से जिन लोगों के नाम चार्जशीट में शामिल नहीं हैं, उनके आर्यन खान के अलावा अविन साहू, गोपाल जी आनंद, समीर साइगन, भास्कर रोड़ा और मानव सिंघल शामिल हैं।