main story

चोरी छुपे प्रेमिका से मिलना पड़ा भारी आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने पर लोगों ने किया ये हाल, जाने पूरा मामला

पटना। दीदी तेरा देवर दीवाना…गाने की तरह यहां भी एक देवर दीवाना निकल पड़ा। मामला नालंदा जिले का है। भाभी की बहन ऐसी पसंद आ गई कि उससे मिलने के लिए वह मीलों की दूरी तय करता था। बुधवार को भाई की साली से इश्‍क लड़ाते समय पकड़े जाने पर युवक की ग्रामीणों ने मंदिर में शादी करवा दी। लोगों का कहना है कि दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध था।

बुधवार को लोगों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था। इसके बाद दोनों को एक-दूसरे के साथ प्रेम बंधन पर उम्र भर के लिए बांध दिया। लोगों का कहना था कि उनके प्‍यार को सही अंजाम मिल गया। तीन महीने से चल रहा था प्रेम प्रसंग घटना रहुई थना क्षेत्र के पेशौर गांव की है। जानकारी के अनुसार शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव निवासी नवल पासवान के 21 वर्षीय पुत्र अजीत पासवान के भाई की ससुराल पेशौर गांव में है। भाई के ससुराल आते-जाते उसकी साली से अजीत की नजरें मिलीं।

हंसी-ठिठोली से शुरू हुआ दोनों का संबंध कब प्रेम तक पहुंच गया, उन्‍हें पता भी नहीं चला। फिर तो अजीत अक्‍सर भाई के ससुराल पहुंचने लगा। ग्रामीणों का कहना था कि दोनों भले जमाने की नजरों से छिप कर मिलते-जुलते थे लेकिन इश्‍क और मुश्‍क छिपाए नहीं छिपता। लोगों को इसकी भनक लग गई। उनका कहना था कि करीब तीन महीने से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *