स्पोर्ट्स वॉच

BAN vs SL: श्रीलंका ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से हराया, 1-0 से जीती सीरीज

ढाका। तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो (6/51) की घातक गेंदबाजी से श्रीलंका ने बांग्लादेश को दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन शुक्रवार को 10 विकेट से रौंदकर सीरीज 1-0 से जीत ली।

फर्नांडो ने बांग्लादेश की बल्लेबाजी को ध्वस्त करते हुए दूसरी पारी में 51 रन पर छह विकेट लिए। उन्होंने मैच में 144 रन देकर कुल 10 विकेट हासिल किये और श्रीलंका की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

सुबह के सत्र में लिटन दास और शाकिब अल हसन ने 97 रन की साझेदारी कर बांग्लादेश को पारी की हार से बचाया लेकिन टीम की हार नहीं टाल सके। फर्नांडो ने अपनी गेंद पर शानदार रिटर्न कैच लेकर लिटन की पारी का अंत किया। लिटन ने 52 रन बनाये। शाकिब 72 गेंदों में 58 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए। बांग्लादेश ने आखिरी तीन विकेट स्कोर में कोई इजाफा किये बिना गंवा दिए।

बांग्लादेश की दूसरी पारी 169 रन पर सिमट गयी और श्रीलंका को जीत के लिए मात्र 29 रन का लक्ष्य मिला जो उसने तीन ओवर में बिना कोई विकेट खोये हासिल कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *