महेंद्र जायसवाल
बिलाईगढ़- वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पी. के. घृतलहरें के निर्देश पर – ग्राम कोरकोटी में रविवार को राजीव गांधी न्याय योजना एवं बीज को उपचार कर बोने के बारे में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री कृष्ण कुमार साहू ने जानकारी दी। इसमें प्रचलित धान के बदले सुगंधित धान ,दलहन ,तिलहन आदि लगाने पर किसानों को प्रति एकड़ 10 हजार रुपए दिए जाने की जानकारी दी एवं कृषकों को अपने खेत में सुगंधित धान लगाने हेतु प्रेरित किया । साथ ही कृषकों को बीज उपचार करके धान बोने से विभिन्न प्रकार की बीमारी जैसे- पत्ती झुलसा, ब्लाइट, शीथ ब्लाइट आदि से मुक्ति मिलती है उन्होंने बताया कि एक 1 कि.ग्रा. बीज को 3 ग्राम फफूंदनाशक दवा जैसे कार्बेंडाजाईम ,थीरम, कैप्टान आदि से उपचार कर बोनी करना चाहिए तथा ग्राम के हल्दी बोलने वाले किसको को ट्राईकोडर्मा जैविक फफूंद नाशक से उपचारित कर बोने की सलाह दी जिससे हल्दी में कंद गलन बीमारी नहीं लगती है इस अवसर पर ग्राम पंचायत कोर कोटि के उपसरपंच गीता राम पटेल , नंद कुमार पटेल,(पंच) हेमंत पटेल ,श्रीराम पटेल, चंद्रशेखर पटेल, संतराम कर्ष, गनेशराम , श्री रामधनी, आनंदराम, बिहारी, संतोष पटेल, प्रदीप पटेल आदि कृषक उपस्थित हुए।
कृषि विभाग द्वारा किसान न्याय योजना एवं बीज उपचार के बारे में कृषकों को प्रशिक्षण दिया गया
