हाइलाइट्स
- हाथियों का बड़ा दल कर रहा जिले में विचरण
- चारामा विकासखंड के जेपरा गांव में देखा गया दल
- हाथियों के दल में 20 से 22 हाथी शामिल
- वर्तमान में पंडरीपानी गांव के पहाड़ी इलाक़े में हाथियों का दल कर रहा विचरण
- वन विभाग की टीम हाथियों के हर मूवमेंट में रख रही नजऱ
Kanker. जिले में 22 हाथियों हाथियों का दल एक साथ विचरण कर रहा है। जिससे आसपास के आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वन विभाग हाथियों के हर मूवमेंट पर नज़र बनाई हुई है।
दरअसल कांकेर जिले में चारामा विकासखंड के जेपरा गांव में 20 से 22 हाथियों को एक साथ घूमता हुआ देखा गया है। वन विभाग से मिली ताज़ा जानकारी अनुसार हाथियों के दल का मूवमेंट इस वक्त पंडरीपानी गांव के पहाड़ी इलाक़े में है। हाथी इस क्षेत्र के अन्य गांव में भी दस्तक दे सकते हैं।
इसके अलावा रात्रि के समय हाथियों का रिहायशी इलाकों में प्रवेश को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। वन विभाग की टीम हाथियों के हर मूवमेंट पर नजर बनाई हुई है और उन्हें जंगलों तक ही सीमित रखने का प्रयास किया जा रहा है।

