जगदलपुर। Chhattisgarh News 24 घंटे के बाद मिली युवती का शव। एसडीआरएफ की टीम कर थी। बता देें कि कल दोपहर एक युवती ने जगदलपुर स्तिथ चित्रकोट के जलप्रपात से छलांग लगा दी थी। Chhattisgarh News जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने देर रात नदी में युवती की बॉडी की खोजबीन की। जिसके 24 घंटे के बाद उसकी बॉडी मिल गई। पुलिस मामले में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। Chhattisgarh News वहीं मामले को जांच में लिया है।
Big Breaking : चित्रकोट के वाटरफॉल में कूदकर जान देने वाली युवती का 24 घंटे के बाद मिला शव
