विदेश

Russia-Ukraine war बच्चों के खाने के लिए क्यों अमेरिका को देश की सुरक्षा वाला एक्ट लागू करना पड़ा

Share this

अमेरिका (America) में बेबी फूड की कमी की वजह से दो बच्चों की मौत हो गई है, जिसके बाद खुद राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) को हस्तक्षेप करना पड़ा है. बेबी फॉर्मूला यानी बच्चों के दूध और दूसरे बेबी फूड की कमी के चलते स्टोर्स खाली पड़े हैं, जिसके बाद नवजात बच्चों के पेरेंट्स परेशान हैं. बाइडेन ने बेबी फूड के उत्पादन को बढ़ाने के लिए रक्षा उत्पादन अधिनियम लागू किया है. वाइट हाउस प्रेस ब्रीफिंग की रिलीज (White House Press Release) में कहा गया- बुधवार को जारी रिलीज में व्हाइट हाउस ने कहा कि वे अमेरिका के लिए पर्याप्त बेबी फूड देने के की कोशिश करेंगे. बाइडेन ने यह सुनिश्चित करने के लिए इस एक्ट को लागू किया है कि पर्याप्त बेबी फूड प्रोडक्ट्स सुरक्षित और तत्काल भेजे जाएंगे. वाइट हाउस के जारी किए गए बयान में कहा गया, “इन्फेंट फार्मूला (बेबी फूड) के इम्पोर्ट में तेजी लाने और जल्द से जल्द स्टोर्स को अधिक फॉर्मूला प्राप्त करने के लिए, राष्ट्रपति बाइडेन ने स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग (HHS) और अमेरिकी कृषि विभाग (USDA) को रक्षा विभाग (DOD) के कमर्शियल इस्तेमाल का निर्देश दिया है ताकि यह बेबी फूड की सप्लाई को तेजी से स्टोर कर सकें.” बता दें कि Abbott ने मिशिगन फैक्ट्री की प्रोडक्ट में बैक्टीरिया मिलने की शिकायत के बाद अपने प्रोडक्ट मार्केट से वापस ले लिया था. तब इस दूध की वजह से चार बच्चे बीमार पड़ गए और दो बच्चों की मौत हो गई थी. कंपनी ने इसका प्रोडक्शन भी फिलहाल बंद दिया था. FDA ने मार्गदर्शन की भी घोषणा की है जो प्रमुख फॉर्मूला निर्माताओं को सुरक्षित रूप से ऐसे बेबी फूड को भी इम्पोर्ट करने की इजाजत देगा जो वर्तमान में अमेरिकी बाजार के लिए नहीं बनाया जाता है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *