डेस्क। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने गुरूवार को कहा कि विश्व मंच पर ब्रिक्स और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए इसके विस्तार किया जाना चाहिए। ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों की ऑनलाइन बैठक में श्री वांग ने कहा, “चीन ब्रिक्स विस्तार प्रक्रिया शुरू करने के मानकों तथा इसे आगे बढ़ाने पर विचार करने और धीरे-धीरे आम सहमति बनाने का प्रस्ताव करता है।” उन्होंने इस बात पर बल दिया कि ब्रिक्स के विस्तार से समूह के खुलेपन और समावेशिता को प्रदर्शित करने में मदद मिलेगी। अधिक प्रतिनिधि बनेगे और अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में इसका प्रभाव को बढ़ावा देगा। जोकि वैश्विक शांति तथा विकास में भी बड़ा योगदान देगा। उल्लेखनीय है कि ब्रिक्स दुनिया की प्रमुख विकासशील देशों ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका का एक अनौपचारिक संगठन है। राष्ट्रों के बीच सहयोग बढ़ाने और वैश्विक आर्थिक चुनौतियों के मद्देनजर 2009 में इस गठन किया गया था।
ब्रिक्स सम्मेलन से पहले विदेश मंत्रियों की बैठक कल रूस यूक्रेन पर हो सकती है चर्चा
