कोरोना वॉच

Corona Update : देश में दो हजार से अधिक कोरोना के मामले, 27 मौतें

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,202 नये मामले सामने आये हैं और इसी के साथ कुल मामलों की संख्या चार करोड़ 31 लाख 23 हजार 801 हो गई है। इस बीच देश में जारी कोविड टीकाकरण अभियान में अब तक 191.37 करोड़ से अधिक टीके लग चुके हैं। देश में रविवार को 3,10,218 टीके लगाए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 27 मौतें भी हुई हैं, जिन्हें शामिल करते हुए कुल मरने वालों की संख्या पांच लाख 24 हजार 241 हो गई है।
इसी अवधि में 2550 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 25 लाख 82 हजार 243 कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.74 प्रतिशत है। वहीं, सक्रिय दर 0.04 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है। केरल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले पांच बढ़कर 3,398 हो गये हैं। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 401 बढ़कर 64,74,403 हो गयी जबकि मृतकों की संख्या 69385 है। उत्तराखंड में 11 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी संख्या 508 हो गयी है। वहीं, दो और लोगों के स्वस्थ होने से बाद इससे निजात पाने वालों की संख्या 4,29,510 हो गयी है। राज्य में कोविड-19 से अब तक 7693 की मौतें हुयी हैं। ओडिशा में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले छह घटकर 178 रह गयी है। वहीं राज्य में अब तक 1279000 लोगों ने इस संक्रमण को मात दी है, जबकि 9126 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *